Suresh Raina picks Ajinkya Rahane as best fielder in Current Indian cricket Team | वनइंडिया हिंदी

2020-05-25 4,924

During a recent chat with SportScreen, Raina picked Ajinkya Rahane as the best fielder in the current Indian team. Hailing the Mumbaikar, Raina said that Rahane gets into a perfect position while completing a catch. “Ajinkya Rahane has better catching skills. I always love his positions while fielding. He has a different kind of power. His body can bend when he moves, that is very different from the rest,” the southpaw said. Raina has often won India and his IPL franchises – Chennai Super Kings (CSK) and Gujarat Lions – solely on his fielding, saving essential runs.

सुरेश रैना, शायद भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट फील्डर. ये कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि महान फील्डर जोंटी रोड्स खुद रैना की फील्डिंग के दीवाने हैं. सुरेश रैना ने क्रिकेट के मैदान पर कई शानदार और हैरतअंगेज कैच लपके हैं. इस समय रैना तो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. पर फिलहाल, रविंद्र जडेजा एक ऐसे फील्डर हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है. न सिर्फ इंडिया में बल्कि विश्व स्तर पर भी. वहीं, सुरेश रैना का कुछ और ही ख्याल है. रैना ने अजिंक्य रहाणे टीम का सबसे अच्छा फील्डर बताया है. उनके मुताबिक इस वक्त टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फील्डर जडेजा नहीं बल्कि रहाणे हैं.

#SureshRaina #AjinkyaRahane #TeamIndia